A pure match-winner, a back-up opener and an effortless six-hitter in the class of Rohit Sharma -- Rishabh Pant merits selection in India’s World Cup squad and there are more than one reasons for it, feels former pacer Ashish Nehra. who has tracked Pant’s progress in Delhi and international cricket since he first joined the Sonnet Club, gave five elaborate reasons for the dynamic youngster’s inclusion in the playing XI of the mega-event.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि मैच विनर, बैकअप सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की तरह छक्के मारने में सक्षम होने के कारण ऋषभ पंत भारत की विश्व कप टीम में जगह बनाने के हकदार हैं. सोनेट क्लब के साथ जुड़ने के बाद से दिल्ली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पंत की प्रगति पर नजर रखने वाले नेहरा ने इस युवा खिलाड़ी को विश्व कप की अंतिम एकादश में शामिल करने के पांच कारण बताए.
#AshishNehra #RishabhPant #WorldCup2019